खेकड़ा चर्च में गुड फ्राइडे पर हुई प्रभु यीशु मसीह की अराधना

Views

 



बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। खेकड़ा कस्बे के विजयनगर स्थित सेंट पीटर्स चर्च में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक गुड फ्राइडे की अराधना की गई। चर्च के पादरी मांगा मसीह के द्वारा प्रभु यीशु मसीह के सात वचनों पर प्रकाश डाला गया। बताया कि गुड़ फ्राइडे के दिन प्रभु यीशु मसीह को सलीब अर्थात क्रुस पर चढ़ाया गया था। प्रभु यीशु मसीह ने सलीब पर से सात वचनों को दिया था। इसके साथ ही चर्च में पवित्र ग्रन्थ बाईबिल के अनेक वचन पढे गए व अनेक गीतों द्वारा प्रभु यीशु मसीह की महिमा की गई। चर्च कार्यकारिणी द्वारा प्रार्थना आदि का प्रबन्ध किया गया था। इस अवसर पर सत्यपाल सिंह, जगमोहन कुमार, कर्नल सिंह, अमित कुमार, संजय, विरेन्द्र, बब्लू, विजेन्द्र पीटर, अमरीश, अनुज, शिवकुमार, घनश्याम, डाक्टर अनिल, विकास कुमार, सरीता, गीता, लक्ष्मी, सोनिया, सरबजीत, भबि, अमरेश, आऊषि, स्वाति, ललिता, प्रमोद, रिया, सरोज, शैलजा, प्रशान्त, अस्मीत आदि मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments