छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर के नेहरू नगर में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां आंगनबाड़ी में टीकाकरण के दौरान तीन माह की मासूम बच्ची की डबल डोज लगने से मौत हो गई। मामले में प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए जांच टीम गठित कर दी है।
मां ने लगाया लापरवाही का आरोप
मृत बच्ची की मां लक्ष्मी चक्रवर्ती ने जांच अधिकारियों को बताया कि 26 मार्च को उनकी बेटी चित्रांशी को टीका लगाया गया, लेकिन जच्चा-बच्चा कार्ड में तारीख 25 मार्च दर्ज थी। बच्ची को पहले तीन महीने का टीका लग चुका था, लेकिन नर्स ने 9 माह के लिए निर्धारित चौथा टीका भी लगा दिया। जब परिजनों ने इस पर सवाल उठाया, तो नर्स ने कहा कि कुछ नहीं होगा।
टीकाकरण के बाद बिगड़ी तबीयत
टीका लगने के दो दिन बाद, 28 मार्च को बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन उसे तुरंत भानुप्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। हालत न सुधरने पर 29 मार्च को धमतरी के बठेना अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बच्ची के शरीर में गंभीर संक्रमण होने की पुष्टि की।
इलाज के दौरान हुई मौत
बच्ची की हालत लगातार बिगड़ती गई और 30 मार्च की शाम 7 बजे उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार, टीकाकरण के डबल डोज से शरीर में संक्रमण फैल गया था।
प्रशासन ने गठित की जांच टीम
घटना के बाद प्रशासन ने मामले की जांच के लिए जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. ओपी शंखवार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. हेमंत नाग और अन्य अधिकारियों की टीम गठित की। जांच पूरी होने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment