Gold-Silver Price Today: शादी सीजन से पहले महंगा हुआ सोना, जानें क्या है चांदी का हाल

Views

 


Gold-Silver Price Today: भारत में सोना खरीदने का चलन काफी पुराना है. कुछ लोग सोना खरीदना और पहनना शुभ मानते हैं तो वहीं कुछ लोग इसे निवेश के तौर पर खरीदते हैं. शादी सीजन में सोना-चांदी की खरीदारी कई गुना तक बढ़ जाती है. नए साल में एक बार फिर से शादी सीजन शुरू होने वाला है. उससे पहले ही सोने के दामों में तेजी देखी गई है.

आज सोना के दामों में 100 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है. सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का दाम 78,800 रुपये प्रति दस ग्राम है. वहीं 22 कैरेट सोना 72,300 रुपये के आसपास मिल रहा है. वहीं चांदी की बात करें तो चांदी 91,500 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से मिल रहा है. इससे पहले चांदी का रेट 90,500 रुपये के आसपास बना हुआ था. हालांकि हर शहर में टैक्स के कारण अलग दाम होते हैं आप अपने शहर में चल रहे सोना-चांदी के दामों को यहां देख सकते हैं.

इन शहरों में सोना के दाम 

शहर का नाम22 कैरेट गोल्ड रेट 24 कैरेट गोल्ड रेट
दिल्ली72,30078,860
नोएडा72,30078,860
गाजियाबाद 72,30078,860
जयपुर72,30078,860
गुड़गांव72,30078,860
लखनऊ72,30078,860
मुंबई 72,15078,710
कोलकाता 72,15078,710
पटना 72,20078,760

सोना की गुणवत्ता का रखें ध्यान 

सोना-चांदी खरीदते समय आपको सावधानी रखने की जुररत है. आपकी थोड़ी लापरवाही से भारी नुकसान हो सकता है. सोना और चांदी खरदीने से पहले उसकी गुणवत्ता की जांच कर लें. यह पता जरुर करें की सोना पर हॉलमार्क है या नहीं, क्योंकि सोना पर हॉलमार्क का मतलब सरकार की गारंटी है. भारत में एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड( बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. कैरेट के हिसाब से हॉलमार्क लगाए जाते हैं. हर कैरेट का हॉलमार्क अलग होता है, जिसे देखकर आप उसकी गुणवत्ता का पता कर सकते हैं.

सोना के दामों पर असर

सोना की कीमतों में बदलाव उसके डिमांड और अमेरिका की आर्थिक स्थिति से बदलती है. साथ ही फेडरल रिर्जव की ब्याज दरों से भी अंतराष्ट्रीय बाजार पर काफी असर पड़ता है. आने वाले समय में सोना-चांदी के दामों में और ज्यादा बदलाव की संभावना जताई जा रही है

0/Post a Comment/Comments