फेडरेशन इंटक की बैठक आज सीनियर क्लब सीएसईबी कोरबा में। विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन इंटक की प्रांतीय बैठक आज दिनांक 4 जनवरी 2025 को सीनियर क्लब ऑफीसर्स कॉलोनी सीएसईबी कोरबा पूर्व में हो रहा है इस बैठक में विद्युत कर्मचारीयो की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु कई बिंदुओं पर विचार किया जाएगा आगामी वर्ष 2025 के लिए सदस्य संख्या एवं संगठन के विस्तार पर भी चर्चा की जाएगी चूंकि विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन एकमात्र ऐसा संगठन है जिसे छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त है और संगठन की विस्तार के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में शाखाएं संचालित है इन शाखों को अपने क्षेत्र में मजबूती से कार्य करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष राम इकबाल सिंह एवं महामंत्री एन पी मिश्रा द्वारा निर्देशित किया गया है चूंकि सीनियर क्लब की बैठक में प्रदेश भर के केंद्रीय पदाधिकारीगण शिरकत करेंगे और कर्मचारियों के साथ-साथ ठेका कर्मियों एवं संविदा कर्मियों आईटीआई पास तकनीकी योग्यता धारी कर्मचारी ड्राइवर एवं भू स्थापित सुरक्षा सैनिकों के साथ-साथ ठेका श्रमिकों के स्थाई कार्य क्षेत्र को उन्हें नियमित करने की मांग हेतु प्रस्ताव पास किया जाएगा । फेडरेशन एक ऐसा संगठन है जो विद्युत मंडल के स्थापना के साथ ही श्रमिकों के क्षेत्र में कई उपलब्धियां स्थापित किए हैंऔर विद्युत कर्मियों को सुविधा प्रदान की है इसी प्रकार से ठेकेदार के श्रमिकों द्वारा कई वर्षों से ठेकेदारी में कार्य किया जा रहा है किंतु उन्हेंनियमित नहीं किया जा रहा है शासन का स्पष्ट आदेश है कि स्थाई कार्यों को ठेके में नहीं दिया जाएगा और विद्युत मंडल के अधिकारियों द्वारा मनमानी करके स्थाई कार्य को भी ठेका में दिया गया है तथा वहां वर्षों से कार्यरत ठेका कर्मियों को ना तो ठेकेदार द्वारा उचित न्यूनतम परिश्रम का भुगतान किया जा रहा है और नहीं विद्युत कंपनी के अधिकारियों द्वारा ध्यान दिया जा रहा है विद्युत कंपनी के अधिकारियों की मनमानी बहुत बढ़ गई है और फेडरेशन चाहती है कि कर्मचारियों को ठेका श्रमिकों को उनका अधिकार मिले इसी अधिकार के लिए फेडरेशन संघर्ष करना चाह रही है संघर्ष कर रही है और आगे सभी को साथ लेकर इस पर काम पूरा किया जाएगा फेडरेशन के अतिरिक्त महामंत्री मनहरण राठौर ने आगे कहा है कि फेडरेशन इंटक की नववर्ष की प्रथम बैठक कोरबा पूर्व में होने जा रहा है यह शाखा के लिए गर्व की बात है इस बैठक हेतु अतिरिक्त महामंत्री मनहरण राठौर क्षेत्रीय सचिव सुरेश सोनी फेबियन गैलियर संरक्षक गण सुरेश क्रिस्टोफर आनंद राम चंद्रा सुशांत सरकार मुकेश वर्मा शाखा अध्यक्ष शंकर निषाद कार्यवाहक अध्यक्ष योगेश्वरी खूंटे करण दास दीवान मनीष राठौर मुकेश साहू गजेंद्र सिंह पवार के के विशाल सुदेश्वर देवांगन विशाल दास लक्ष्मी नारायण उरांव आशुतोष कष सुशीला ठाकुर देव कुमार चौहान मीना विश्वकर्मा कालिदास टेक लाल पटेल संतोष दास पवनभारद्वाज इंद्रपाल सिंह चंपावती डहरिया सविता केसरवानी छत बाई सहित अन्य पदाधिकारी गण कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं
फेडरेशन इंटक की बैठक आज सीनियर क्लब सीएसईबी कोरबा में। विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन इंटक की प्रांतीय बैठक
Views
Post a Comment