कोरबा अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटना दो-तीन लोगों की जिंदा जलने की संभावना ---

Views कोरबा - कोरबा अंबिकापुर मार्ग में मड़ई के समीप आज दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ जहां एक बलेनो कार को टक्कर मारते हुए ट्रेलर कार के ऊपर ही पलट गई जिससे कार में आग लग गई और उसमें सवार लोगों में चीख पुकार मच गईं l


मिली जानकारी अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त था कि किसी को निकालने का मौका नहीं मिला और कार में सवार 2 से 3 लोग जिंदा  जलने की संभावना है लेकिन अभी पुष्टि होने पर ही जानकारी  मिल सकती है कि कार में कितने और कौन लोग सवार थे, कहां के रहने वाले थे, कहां जा रहे थे, कुछ पता नहीं चल सका है। मौके पर बांगो पुलिस एवं 112 की टीम पहुंच गई है आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा है, कर के अंदर फंसे लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं ट्रक चालक गंभीर रूप घायल हुआ है। जानकारी के मुताबिक बांगो पुलिस थाना के अंतर्गत अंबिकापुर मार्ग पर लमना के पास यह हादसा हुआ है।

मौके पर पुलिस और डायल 112 की टीम मौजूद है। बताया जा रहा है कि दोनों ही वाहनों की रफ्तार काफी तेज थी। ओवरटेक करने के फेर में दोनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। किसी एक वाहन की टैंक फटने की वजह से दोनों वाहन में आग लगी है।

आग पर काबू पाने दमकल वाहन को भी बुलाया गया, लेकिन वाहन के आने से पहले ही दोनों वाहनों में भीषण आग लग चुकी थी। स्थानीय कुछ लोगों ने आसपास से बाल्टी में पानी लाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। आग पर काबू पाने के बाद ही वास्तविक मृतकों की संख्या पता चल सकेगी।

0/Post a Comment/Comments