Gold Silver Price Today: 26 नवंबर, 2024- शादी सीजन में हर कोई सोना-चांदी खरीद रहा है. बाजार में सोना और चांदी के साथ-साथ कई रत्नों के डिमांड भी बढ़ गए हैं. बढ़ते डिमांड के साथ दाम भी बढ़ता जा रहा है. हालांकि सोना खरीदते वक्त कुछ बातों को ध्यान रखना बेहद जरुरी है, नहीं तो सोने में मिलावट के कारण आपके कमाए हुए पैसे पर पानी फिर सकता है.
सोना खरीदने से पहले हॉलमार्क चेक करना बेहद जरुरी होता है. सरकार द्वारा यह मार्क सोने की शुद्धता के बारे में बताता है. अगर आप सोना खरीद रहें हैं तो उसपर लगे हॉलमार्क को देखना बिल्कुल ना भूलें. साथ ही खरीदारी के वक्त बिल लेना बिल्लकुल ना भूलें. 24 कैरेट सोना सबसे अधिक शुद्ध होता है. इससे केवल बार या सिक्के खरीदते हैं. वहीं आभूषणों के लिए 22 कैरेट सोना सबसे सही माना जाता है.
क्या है सोना का भाव?
24 कैरेट सोना- 79,803 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट सोना- 73,163 रुपये प्रति 10 ग्राम
प्रमुख शहरों में सोना के दाम
| |||||||||||||||||||||||||||||||
क्या है चांदी के भाव?
अगर आप चांदी खरीदने जा रहें हैं तो उससे पहले चांदी का भाव जानना बेहद जरुरी है. दिल्ली में चांदी के दाम प्रति किलो 92,000 रुपये है. हालांकि पिछले दिन के मुकाबले चांदी के दाम 0.1 प्रतिशत की कमी आई है. अगर आप चांदी खरीदने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. सबसे पहली बात अगर आप चांदी के आभूषण खरीद रहें हैं तो आप केवल हॉलमार्क वाले ही खरीदें. ये आपके आभूषण की शुद्धता का प्रमाण है. अगक आपके इसकी शुद्धता पर थोड़ा भी शक हो तो आप BIS के सेंटर पर जाकर मेल्ट टेस्ट कराया सकते हैं. अगर उसमे मिलावट पाया जाता है, तो दुकान वाले पर एक्शन लिया जाएगा. इन्फ्लेशन, मांग, भू-राजनीतिक स्थितियों के कारण सोना-चांदी के दाम में बदलाव होते रहते हैं. इसलिए हाई डिमांड वाले मौसम में सोना-चांदी की खरीदारी से बचें.
Post a Comment