रायपुर। बीतें बुधवार (20 नवम्बर) को महाराष्ट्र के बिटकॉइन घोटाला मामलें की जांच कर रहे ईडी की टीम ने राजधानी रायपुर में गौरव मेहता के घर पर छापा मारा। छापेमारी में कई दस्तावेजों की जांच की गई। इस दौरान गौरव मेहता की एनसीपी नेता सुप्रिया सुले और कांग्रेस नेता नाना पटोले के साथ बातचीत का एक ऑडियो और स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। जिसे लेकर अब प्रदेश में सियासी बवाल होता दिखाई दे रहा हैं।
बता दें कि, बीजेपी के नेता और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बिटकॉइन घोटाला मामले में खुलासे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत प्रदेश के कांग्रेस नेताओं पर हमला बोला हैं। उन्होंने कहा है कि, बिटकॉइन मामले में, जिसके तार महाराष्ट्र चुनाव से जुड़े हैं, छत्तीसगढ़ में भी उस पर कार्रवाई हुई है। वही अब इस मामले में पूर्व सीएम बघेल की भूमिका को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। श्रीवास्तव ने पुरजोर मांग की हैं कि, बिटकॉइन घोटाले मामले में भूपेश बघेल और कांग्रेस नेता अपनी भूमिका पर प्रदेश की जनता को जवाब दें।
सीएम साय के मीडिया सलाहकार ने पूर्व सीएम पर साधा निशाना
वहीं अब इस मामले में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा ने बिटकॉइन स्कैम से चर्चा में आए महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रहे भूपेश बघेल के तस्वीर साझा की है।
जिसमे उन्होंने लिखा हैं कि, ये कांग्रेस के वही @NANA_PATOLE साहब हैं जिनका बिटकॉइन स्कैम में नाम प्रमुखता से आया है। जिनका ऑडियो आजकल चर्चा में है। महाराष्ट्र चुनाव में बिटकॉइन के बदले कैश की आपूर्ति के संबंध में जांच करते हुए ED रायपुर तक पहुंची हैं। यह रिश्ता क्या कहलाता है? क्योंकि सास भी कभी बहू थी।
Post a Comment