ग्रामीणों ने जमीन अधिग्रहण के संबंध में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन...

Views





कोरबा :- एसईसीएल गेवरा दीपका परियोजना द्वारा हरदीबाजार तहसील के ग्राम सराईश्रृंगार का अर्जन होना है जिसके लिए प्रबंधन और प्रशासन द्वारा सराईश्रृंगार गाँव की जमीन के खरीदी विक्री, बटवारा और अन्य जमीन संबधित कामों में रोक लगा दी गई है ! 

ग्रामीणों की माने तो सराईश्रृंगार के जमीनों का प्रशासन स्तर पर काम बंद होने से ग्रामीण परेशान हैं बहुत से किसानों के जमीन का फौती नामांतरण नहीं हुआ है, आपस में भाई बटवारा हो गया है लेकिन दस्तावेजों में नहीं हुआ है और पूर्व से जमीन की खरीदी विक्री हो गई है लेकिन कारणवश जमीन की रजिस्ट्री नहीं हो पाई है एकाएक प्रबंधन और प्रशासन द्वारा सराईश्रृंगार की जमीन संबंधित काम पर रोक लगाने से ग्रामीण परेशान और नाराज हैं ! 

ग्रामीणों ने इस संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है और मांग की गई है की सराईश्रृंगार गाँव की जमीन का फौती नामांतरण, बटवारा और खरीदी विक्री पर से रोक हटाया जाये उसके बाद अर्जन का काम शुरू करे अगर तय समय तक रोक नहीं हटाई जाती है तो ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन करने की बात कह रहे है!


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads