बीती शाम मनेंद्रगढ़ नगर की बेटी मनप्रीत कौर द्वारा विशेषकर महिलाओं के लिए एक बेहतरीन फीमेल सेलोंन का शुभारंभ समारोह आयोजित किया गया ।
जिसका उद्घाटन मनेंद्रगढ़ की प्रथम नागरिक नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल एवं मनप्रीत बिटिया की माता जी के द्वारा किया गया , जिस दौरान विभिन्न महिला संस्थाओं की की सदस्यों के साथ लायंस के मेंबर्स आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही ,इस अवसर पर बिटिया को अपना आशीर्वाद देने पूर्व संसदीय सचिव श्रीमती चंपा देवी पावले , संजय अग्रवाल बैकुंठपुर , अंचल रजवाड़े भी उपस्थित रहे
बता दें की मनप्रीत बिटिया महिलाओं के लिए दिल्ली मैं अपना कोर्स का संपूर्ण किया से तथा वही कार्यरत थी दिल्ली में रिजाइन देकर मनेंद्रगढ़ में आकर इस सेलोंन का शुभारंभ किया ।
मनप्रीत ने दिल्ली में रहकर मेकअप , ब्यूटी वर्क , नेल आर्ट की सुविधायें देने के लिए कड़ी मेहनत और लगन से अपना कोर्स कम्पलीट किया
Post a Comment