ट्रैकमैन एसोसिएशन के बिलासपुर के जोनल संयुक्त महामंत्री एवं ऐसोसिएशन के मिडिया विभाग के अध्यक्ष तेजतर्रार ट्रैक मेंटेनर नेता शुभम उपाध्याय एवं ट्रैक मेंटेनर एसोसिएशन के लोकप्रिय बिलासपुर मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह यादव द्वारा अगामी 2024 के रेलवे गुप्त मतदान चुनाव में मजदूर कांग्रेस का समर्थन करने का फैसला किया

Views

 


नरेंद्र अरोड़ा मनेंद्रगढ़ ,/ ट्रैकमैन एसोसिएशन के  बिलासपुर के  जोनल संयुक्त महामंत्री एवं ऐसोसिएशन के मिडिया विभाग के अध्यक्ष तेजतर्रार   ट्रैक मेंटेनर नेता शुभम उपाध्याय  एवं ट्रैक मेंटेनर एसोसिएशन के लोकप्रिय बिलासपुर मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह यादव द्वारा अगामी 2024 के रेलवे गुप्त मतदान चुनाव में मजदूर कांग्रेस का समर्थन करने का फैसला किया

     एसोसिएशन संयुक्त महामंत्री शुभम  ने बताया कि रेलवे में गुप्त मतदान चुनाव 04 , 05, व 06 दिसंबर को होने जा रहा है, जिसमें 06 रेल संगठन चुनाव लड़ रही है ट्रैकमैन एसोसिएशन विभागीय संगठन होने के कारण सीधा चुनाव नहीं लड़ सकती , ऐसे में एल डी सी ओपन टू आल, ट्रैक मेंटेनर को 4200 जी पी दिलाना व पेट्रोलमेन की बीट की लम्बाई 16 से 12 किलोमीटर करना जैसे अन्य कई मुद्दे को रेलवे बोर्ड में बैठक  उठाने हैसियत रखने हेतु  17 रेल जोन में से 09 रेल जोन में गुप्त मतदान चुनाव जितना जरूरी है , ट्रैक मेंटेनर के महत्वपूर्ण मुद्दों पर वर्तमान ट्रैक मेंटेनर एसोसिएशन के शीर्ष नेतृत्व द्वारा एक दो जोन में चुनाव लडने वाली नौसिखिया पार्टी को अपनी कुर्सी व पदों के लालच में समर्थन देकर ट्रैक मेंटेनर के हितों को नजर अंदाज कर दिया है , इससे पहले भी शीर्ष नेतृत्व द्वारा अर्बन बैंक डायरेक्टर चुनाव में गलत निर्णय लेकर लाल झंडे के श्रमिक यूनियन को समर्थन देकर चुनाव हार चुकी, जबकि अगर मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के समर्थन देते तो आज ट्रैक मेंटेनर एसोसिएशन के तीन डायरेक्टर चुनाव जीत जाते , वर्तमान ट्रैक मेंटेनर एसोसिएशन शीर्ष नेतृत्व द्वारा बिना फेडरेशन वाले रेल संगठन को समर्थन देने के विरोध में बिलासपुर मंडल ट्रैक मेंटेनर एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार यादव के साथ तीनों मंडल के लोकतांत्रिक विचारधारा के 300 सक्रिय सदस्यों व पदाधिकारी ने रेलवे बोर्ड में मान्यता की ताकत रखने वाली राष्ट्रीय पार्टी एनएफआईआर व साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर को अपना खुला समर्थन देकर मान्यता चुनाव जिताने का संकल्प लिया है 

रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के महामंत्री पीतांबर लक्ष्मी नारायण ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि ट्रैक मेंटेनर के हर समस्याओं के निराकरण हेतु रेलवे बोर्ड स्तर की बैठक में शामिल होने ट्रैकमैन से ही जोनल, बोर्ड स्तर पर पदाधिकारी बनाया जाएगा

उक्त जानकारी रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के संयुक्त महामंत्री राजेश खोबरागड़े ने दी


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads