"प्रोफेसर प्यारेलाल आदिले काव्य दीप सम्मान से सम्मानित हुए"

Views




कोरबा -हिंदी समर्थक मंच लोनी गाजियाबाद उत्तरप्रदेश के द्वारा राष्ट्रीय पर आयोजित काव्य महोत्सव में प्रोफेसर (डॉ.) प्यारेलाल आदिले ने अपनी उत्कृष्ट रचना प्रस्तुत किया। उल्लेखनीय है कि प्रोफेसर आदिले द्वारा प्रस्तुत रचना ने आदर्श जीवन और आदर्श समाज रचना के लिए मार्मिक और प्रभावकारी सिद्ध हुआ है। हिंदी समर्थक मंच के सभी पदाधिकारियों ने प्रोफेसर प्यारेलाल आदिले को उनकी साहित्यिक उत्कर्ष की कामना करते हुए बधाई प्रेषित किया है। प्रोफेसर आदिले वर्तमान में जे.बी.डी.कला एवं विज्ञान महाविद्यालय कटघोरा,छत्तीसगढ़ में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं। आप प्रारंभ से ही शिक्षा और साहित्य के प्रति सजग रहे हैं और उल्लेखनीय कार्य करते हुए समाज को दिशा देने का काम किया है। आपके संस्था के सभी पर प्राध्यापकों,आपके रिश्तेदारों, कई संस्थाओं के पदाधिकारियों,  जनप्रतिनिधियों ने आपको बधाई देते हुए आपके कार्य की भूरी- भूरी प्रशंसा किया है।


0/Post a Comment/Comments