Aaj Ka Panchang: आज 13 अक्टूबर पापांकुशा एकादशी का मुहूर्त, राहुकाल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जानें

Views

 


Aaj Ka Panchang: आज 13 अक्टूबर 2024 को पापांकुशा एकादशी (Papankusha ekadashi) है. इस दिन श्रीहरि की पूजा करने वालों को मोक्ष की प्राप्ति होती है, साथ ही यमराज की यातनाएं नहीं सेहनी पड़ती. कहते हैं कि पापांकुशा एकादशी पर विष्णु जी को पंचामृत का भोग लगाएं, साथ ही तुलसी की पूजा करें.

शाम को तुलसी के पास दीपक लगाकर 11 बार परिक्रमा करें. कहते हैं इसके पुण्य प्रभाव से भक्त का मन शांत रहता है और आत्मिक शांति मिलती है.

पापांकुशा एकादशी के दिन भगवान विष्णु के आगे घी का दीपक लें. उसके बाद पूर्व दिशा में मुख करके भगवद गीता के 11वें अध्याय का पाठ करें. इससे रुका हुआ धन भी वापस मिल जाता है. आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (Shubh muhurat 13 October 2024), राहुकाल (Aaj Ka Rahu kaal), शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi).

आज का पंचांग, 13 अक्टूबर 2024 (Calendar 13 October 2024)

तिथिएकादशी (13 अक्टूबर 2024, सुबह 09.08 -14 अक्टूबर 2024, सुबह 06.14 )
पक्षशुक्ल
वाररविवार
नक्षत्रधनिष्ठा
योगशूल, रवि योग
राहुकालशाम 04,27 - शाम 05.53
सूर्योदयसुबह 06.21 - शाम 05.53
चंद्रोदय
दोपहर 3.20 - प्रात: 2.33, 14 अक्टूबर
दिशा शूल
पश्चिम
चंद्र राशि
मकर
सूर्य राशिकन्या

शुभ मुहूर्त, 13 अक्टूबर 2024 (Shubh Muhurat)

ब्रह्म मुहूर्तसुबह 04.37 - सुबह 05.26
अभिजित मुहूर्तसुबह 11.45 - दोपहर 12.31
गोधूलि मुहूर्तशाम 06.07 - शाम 06.31
विजय मुहूर्तदोपहर 02.17 - दोपहर 03.06
अमृत काल मुहूर्त
शाम 05.09 - शाम 06.39
निशिता काल मुहूर्तरात 11.44 - प्रात: 12.33, 13 अक्टूबर

13 अक्टूबर 2024 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड - दोपहर 12.07 - दोपहर 01.34
  • गुलिक काल - दोपहर 03.00 - शाम 04.27
  • भद्रा काल - रात 07.59 - सुबह 06.21, 14 अक्टूबर
  • पंचक काल - दोपहर 03.44 - सुबह 06.21, 14 अक्टूबर

आज का उपाय

नौकरी नहीं मिल रही या कारोबार में तरक्की रुक गई है तो ऐसे में एकादशी के दिन भगवान विष्णु को खीर का भोग लागएं और तुलसी दल जरुर डालें. मान्यता है कि इससे तमाम संकट दूर होता है.

0/Post a Comment/Comments