बलौदा बाजार हिंसा मामले में विधायक देवेंद्र यादव की कोर्ट में हुई पेशी, अगली सुनवाई 18 अक्टूबर को

Views

 


रायपुर। रायपुर की जेल में बंद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को सोमवार, 14 अक्टूबर को रायपुर की अदालत में पेश किया गया। यह पेशी 2013 में एनएसयूआई द्वारा राजभवन के घेराव से जुड़े मामले में हुई, जब यादव ने पुलिस के साथ झूमा-झटकी की थी। इसी मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

हालांकि, पिछले सुनवाई में विधायक यादव को जमानत मिल चुकी थी। सोमवार को यह नियमित पेशी थी, और कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें फिर से रायपुर के सेंट्रल जेल ले जाया गया। अगली सुनवाई 18 अक्टूबर को होगी।

विधायक यादव ने कोर्ट के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा, "हम संविधान को मानते हैं, हमें पूरा विश्वास है कि हमें न्याय मिलेगा।" उन्होंने बलौदा बाजार मामले में अब तक चालान पेश न होने की बात कही और उम्मीद जताई कि जल्द ही चालान पेश होगा।

देवेंद्र यादव को बलौदा बाजार हिंसा मामले में लगभग दो महीने पहले, 17 अगस्त को भिलाई से गिरफ्तार किया गया था। उन्हें भीड़ को भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उन्हें चार बार नोटिस भेजा था, लेकिन उन्होंने बयान देने से इनकार कर दिया। अंततः तीसरे नोटिस पर यादव ने बलौदा बाजार जाकर एसपी से मुलाकात की, लेकिन इस मुलाकात का कोई खास असर नहीं पड़ा।

यादव ने गिरफ्तारी के समय अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन करते हुए संविधान की किताब लेकर सड़क पर आए थे। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

 

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads