LPG Price Hike : बढ़ गए LPG सिलिंडर के दाम , जानें अब नई कीमत

Views

 


नई दिल्ली : सितंबर महीने के पहलेमहंगाई का करंट झटका लगा है और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं. कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 39 रुपये तक बढ़ गए हैं. नई दरें रविवार यानी 1 सितंबर, 2024 से लागू हो चुकी हैं।

दिल्ली में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का रेट 39 रुपये बढ़कर 1691.50 रुपये का हो गया है। पहले यह 1652.50 रुपये का था।वहीं, आज एक सितंबर से 19 किलो वाला LPG सिलेंडर कोलकाता में 1802.50 रुपये का हो गया है। पहले यहां 1764.50 रुपये का था। मुंबई में अब यह नीला सिलेंडर 1644 रुपये का हो गया है। पहले यह 1605 रुपये का था। जबकि चेन्नई में यह 1855 रुपये का हो गया है, जो अगस्त में 1817 रुपये में मिल रहा था। रेट इंडियन ऑयल के इंडेन एलपीजी सिलेंडर के हैं।

 

0/Post a Comment/Comments