कलेक्टर-एसपी ने लेमरू में किया थाने एवं वन मण्डल के रेंज ऑफिस का निरीक्षण

Views





थाने में संधारित पंजियों का किया निरीक्षण और आवश्यक व्यवस्था की ली जानकारी


रेंजर को जंगल की अवैध कटाई और अवैध उत्खनन रोकने के दिए निर्देश


ग्राम पंचायत नकिया में विद्युतीकृत हेतु स्थल का किया अवलोकन


कोरबा 25 सितंबर 2024/ कलेक्टर  अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ तिवारी और कोरबा वनमण्डलाधिकारी  अरविंद पीएम ने आज सुदुरवर्ती ग्राम लेमरू तथा नकिया क्षेत्र का भ्रमण कर लेमरू थाना, लेमरू रेंज ऑफिस वन विभाग का अवलोकन किया। लेमरू थाना के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर और एसपी ने थाने में संधारित पंजियों का निरीक्षण किया और थाना प्रभारी से थाने में आवश्यक व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने थाने में सुरक्षा सहित थाना आने वाले फरियादियों हेतु आवश्यक व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर, एसपी एवं डीएफओ द्वारा कोरबा वनमण्डल के अंतर्गत लेमरू रेंज ऑफिस का अवलोकन किया गया एवं रेंजर से जंगल में अवैध कटाई एवं अवैध उत्खनन के संबंध में जानकारी ली। रेंजर को निर्देशित किया गया कि इस क्षेत्र में वनों की देखरेख हेतु वन विभाग का अमला सक्रिय रहे। क्षेत्र में किसी प्रकार का अवैध उत्खनन न हो, इसके लिए संबंधित क्षेत्र में निरीक्षण करते रहें। कलेक्टर, एसपी ने दूरस्थ ग्राम पंचायत नकिया एवं आश्रिम ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। उन्होंने इस क्षेत्र को विद्युतीकृत करने की जा रही कार्यवाही तथा संबंधित स्थल का अवलोकन कर कार्यपालन अभियंता विद्युत वितरण कंपनी को प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया।

 


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads