जनसंख्या शिक्षा के अंतर्गत रोल प्ले लोक नृत्य एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन सरगुजा संभाग में किया गया। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिक्षा विभाग मनेद्रगढ़ की छात्राओं ने जिला मनेद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में लोक नृत्य प्रतियोगिता की विधा में प्रथम स्थान प्राप्त कर संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान बनाया। भावना पनिका अनुसुइया बैगा ज्योति चौधरी जायस सैमुअल खुशबू सिंह दिया कोल ने जिला नोडल अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिक्षा विभाग मनेद्रगढ़ के नेतृत्व में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सरगुजा संभाग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। संगीता कंवर एवं नेहा के मार्गदर्शन में यह उपलब्धि विद्यालय को प्राप्त हुई । मनेद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई प्रेषित की है।
मनेद्रगढ़ शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिक्षा विभाग मनेद्रगढ़ की छात्राओं को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ
Views
Post a Comment