राजधानी के मरीन ड्राइव में कलेक्ट्रेट के ड्राइवर की हत्या ,मोबाइल लूटने पर हुआ था विवाद

Views

 


रायपुर। रायपुर के मरीन ड्राइव में युवक की हत्या कर दी गई है। युवक अंबिकापुर कलेक्टर कार्यालय में ड्राइवर था। तीन अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने मोबाइल लूटने के विवाद में चाकू मारकर अंबिकापुर निवासी ईश्वर राजवाड़े की हत्या कर दी। युवक शासकीय कार्य से अधिकारी को लेकर रायपुर आया था।

तीनों अज्ञात बाइक सवार लुटेरे फरार हो गए। तेलीबांधा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना रात लगभग 12.30 बजे की है। ईश्वर रजवाड़े का भांजा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में ड्राइवर है, वह उससे मिलने गया हुआ था। रात को वह एक्टिवा से मरीन ड्राइव घूमने आया था।

इस दौरान एक बाइक में 3 बदमाश आए। मोबाइल लूटने का प्रयास किया। ईश्वर ने जब विरोध किया तो आरोपितों ने अपने पास रखे चाकू से कई वार कर दिए। पेट, हाथ सहित अन्य जगह में चोट आई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इलाज के लिए मेकाहारा लेकर गए। जहां उसकी मौत हो गई।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान में जुटी हुई है। अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। वारदात में अक्सर बदमाश चोरी के गाड़ी का उपयोग करते हैं।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads