छत्तीसगढ़ में शर्मसार इंसानियत : तीन दरिंदों ने नशे में किया युवती से सामूहिक दुष्कर्म

Views

 


सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नशे में धुत तीन युवकों ने मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला के साथ  साथ कुकृत्य को अंजाम दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। यह घटना दाभा पुलिस थाने के अंतर्गत आती है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में कोंडागांव, दुर्ग और बिलासपुर जिलों में भी इसी तरह की सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं हुई थीं, जहां पुलिस ने अपराधियों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया है।

 तीन युवक मानसिक रूप से कमज़ोर युवती को बहला-फुसलाकर एक सुनसान घर में ले गए, जहाँ उन्होंने शराब के नशे में सामूहिक दुष्कर्म किया। बताया जा रहा है कि तीनों हमलावर पीड़िता के रिश्तेदार हैं। डभरा में पुलिस ने सभी आरोपियों की मेडिकल जांच कराई और फिर उन्हें जेल भेज दिया।

 

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads