रायपुर। बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव संजय जोशी आज छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वह भाजपा नेता विष्णु अग्रवाल और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय के पिता को श्रद्धांजलि देंगे।
पूर्व राष्ट्रीय महासचिव का दौरा कार्यक्रम आ गया है। जिसके मुताबिक वह आज सुबह 9 बजे विमान से रायपुर विमानतल पहुंचेंगे। वहां से वह रायपुर स्थिति राजीव लोचन श्रीवास्तव के निवास पहुंचेंगे।
वहां से 9:50 को रायपुर से राजनांदगांव के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां 11:30 बजे भाजपा के विष्णु अग्रवाल के निवास पर उनके दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
इसके बाद वह दोपहर 1 बजे सड़क मार्ग से राजनांदगांव से भिलाई के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 2 बजे संजय जोशी, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्षया सुश्री सरोज पाण्डेय के दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके निवास स्थान पर उपस्थित होने पहुंचेंगे। दोपहर 3 बजे वह सड़क मार्ग से भिलाई से रायपुर आएंगे। शाम 7 बजे संजय जोशी रायपुर से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
Post a Comment