AC बोगियों में चोरी का पर्दाफाश: 17 लाख के जेवर संग बिहार के 3 आरोपी GRP के हत्थे चढ़े

Views

 




भोपाल। सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने चलती ट्रेनों में यात्रियों से गहने और नकदी चुराने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए संदिग्धों के पास से 17 लाख की चोरी की गई ज्वेलरी और नकदी बरामद की गई है। यह कार्रवाई भोपाल रानी कमलापति जीआरपी द्वारा की गई।

बता दें कि, गिरफ्तार किए गए तीन लोगों प्रमोद चौधरी, सोमू कुमार और मोनू ने जीआरपी पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में कई चोरियों का खुलासा किया है। अधिकारियों ने संदिग्धों के पास से नकदी और सोने के जेवरात समेत लाखों का सामान बरामद किया है। बताया गया है कि वे ट्रेनों के एसी क्लास में सीट आरक्षित करके अपनी चोरी को अंजाम देते थे। आरोपियों ने ओडिशा, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों की ट्रेनों में भी चोरी की है। वे आम तौर पर यात्रियों के सो जाने के बाद अपनी वारदातों को अंजाम देते थे। चोरों के पास से कुल ₹17,52,000 का चोरी का सामान बरामद किया गया है। तीनों संदिग्ध बिहार के पटना जिले के रहने वाले हैं।

 

0/Post a Comment/Comments