सक्ति। सक्ती जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय चिस्दा में रैगिंग का मामला सामने आया है। यहां सीनियर छात्रों के एक समूह ने जूनियर छात्र की जमकर पिटाई की है। जानकारी के अनुसार, स्कूल के 9वीं कक्षा के छह छात्रों ने छठवीं के एक छात्र को आधी रात बुलाया और उसकी रैगिंग लेते हुए पिटाई की। इस घटना कि शिकायत के बाद स्कूल प्रबंधन के साथ प्रशासनिक अमला एक्टिव हो गया। शिकायत के आधार पर सबसे पहले आरोपी व पीड़ित छात्रों के परिजनों को बुलाकर उनके साथ बैठक हुई, जिसके बाद प्रारंभिक कार्रवाई करते हुए छह छात्रों को निलंबित करते हुए घर भेज दिया गया है। इस दौरान गठित कमेटी इस मामले की जांच करेगी। पूरी घटना 31 अगस्त की रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है।
क्या है पूरा मामला ?
सीनियर के बुलावे पर पहुंचे जूनियर छात्र की रैगिंग ली गई। इस दौरान स्केल, हाथ-मुक्का से उसकी जमकर पिटाई की गई। यही नहीं इस मामले को बताने पर उन्होंने और मारपीट करने की धमकी दी। रैगिंग के बाद पीड़ित छात्र डरा सहमा अपने रूम आकर सो गया और अगले दिन अपने माता-पिता को आपबीती सुनाई, जिसके बाद अभिभावक हरकत में आए और उन्होंने 2 सितंबर को इसकी लिखित शिकायत विद्यालय के प्राचार्य से की। शिकायत मिलते ही स्कूल प्रबंधन हरकत में आया। वहीं प्रशासन ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया। इसके बाद 4 सितंबर को हसौद तहसीलदार भीष्म कुमार पटेल की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई। बैठक में पीड़ित छात्र व मारपीट करने वाले छात्रों के अभिभावक शामिल हुए।
कमेटी करेगी जांच
जवाहर नवोदय विद्यालय चिस्दा के प्रिंसिपल एस. बी. सक्सेना ने बताया कि, रैगिंग की शिकायत मिलने पर तहसीलदार की अध्यक्षता में पीड़ित व रैगिंग लेने वाले छात्रों के अभिभावकों की उपस्थिति में बैठक ली गई। प्रारंभिक तौर पर रैगिंग लेने वाले छात्रों को 15 दिनों के लिए घर भेज दिया गया है। तब तक जांच कमेटी अपना रिपोर्ट पेश करेगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
Post a Comment