ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका के रिक्त पदों हेतु दावा आपत्तियां 30 सितंबर तक आमंत्रित

Views






कोरबा 20 सितंबर 2024/ एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा (शहरी) जिला कोरबा अंतर्गत ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता के 03 एवं सहायिका के 15 रिक्त पदों में भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। विभाग द्वारा प्राप्त आवेदनों की जांच एवं परीक्षण उपरांत अनन्तिम मूल्यांकन पत्रक जारी किये गये। आवेदिकाएं परियोजना कार्यालय तथा नगर निगम के सूचना पटल पर मूल्यांकन पत्रक का अवलोकन कर सकते हैं। साथ ही संबंधित वार्ड के पार्षदगणों एवं आंगनबाड़ी केन्द्र में भी मूल्यांकन पत्रक उपलब्ध कराए गए हैं। जिससे समस्त आवेदिकाओं तक जानकारी उपलब्ध कराई जा सके।

परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जारी मूल्यांकन पत्रक पर 30 सितंबर 2024 दावा आपत्तियां आमंत्रित की गई है। इच्छुक आवेदिकाएं उक्त तिथि तक कार्यालयीन दिवस प्रातः 10 से 5ः30 बजे तक परियोजना कार्यालय शहरी में अपनी दावा आपत्ति जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त दावा-आपत्तियों पर किसी प्रकार का विचार नहीं किया जाएगा।


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads