इंदर सिंह उबोवेजा बने छत्तीसगढ़ लोक आयोग प्रमुख लोकायुक्त

Views


 रायपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के रिटायर जज इंदर सिंह उबोवेजा को राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ लोक आयोग का प्रमुख लोकायुक्त बनाया है। उबोवेजा टीपी शर्मा का स्थान लेंगे। श्री शर्मा का कार्यकाल पिछले साल सितंबर में ही समाप्त हो गया था , 

लेकिन नई नियुक्त नहीं होने के कारण पद पर बने हुए थे। इंदर सिंह उबोवेजा डॉ रमन सिंह की सरकार में पुलिस सुधार आयोग के अध्यक्ष रह चुके हैं। इंदर सिंह उबोवेजा मूलतः सरायपाली के रहने वाले हैं। कुछ साल वकालत करने के बाद जज बने। कई जिलों में जज रहने के बाद छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जज बने।

 

0/Post a Comment/Comments