ग्राम पंचायत मुढ़ाली में श्रावण मास की चर्तुथ सोमवार को शासकीय हाई स्कूल के मैदान पर पौधारोपण किया गया

Views

 










हरदीबाजार  /   ग्राम पंचायत मुढ़ाली में श्रावण मास की चर्तुथ सोमवार को शासकीय हाई स्कूल के मैदान पर वृक्षों के देवता पीपल , बरगद , नीम का पौधारोपण गांव के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा धरती माता वृक्ष देवता के जयकारा के साथ एक पौधा मां के नाम पर बड़ी हर्ष उल्लास के साथ  पौधारोपण किया गया

इस अवसर पर कन्हैया पंडित कश्यप मानस प्रवक्ता , श्रवण कुमार कश्यप पूर्व विधायक प्रतिनिधि , संतोष साहू सचिव ,  लालाराम यादव टेलर ,  दिलहरण दास महंत , तुलाराम राठौर , राजकुमार कश्यप , रामेशवर सिंह मरकाम , मदन सिंह पुर्व सरपंच , सजिवन लाल यादव , बूंद राम यादव , राकेश कुमार कश्यप , नरोत्तम सूरज , अभय राम कश्यप छोटे दादू , डॉक्टर सुखीराम सूरजभान , छगंल सारथी , राजू कश्यप , भिम कश्यप समाज सेवक ,  चरण दास कोटवार , सहित  ग्राम वासियों उपस्थित थे


0/Post a Comment/Comments