रायपुर में बड़े सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, 6 महिला समेत 7 लोग गिरफ्तार

Views


 रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस लगातार देह व्यापार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। बीते दिनों ही पुलिस तेलीबांधा स्थित एक होटल में छापामार कार्रवाई करते हुए 11 युवतियों और 5 युवकों को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा रायपुर पुलिस ने एक और बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक घर में छापामार कार्रवाई करते हुए 6 महिला और 1 पुरुष को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है।


जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। यहां जानकी नगर के गोकुल विहार में स्थित एक घर में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था। पुलिस को लंबे समय से इसकी सूचना मिल रही थी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने घर पर दबिश दी और आरोपियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा।

 

0/Post a Comment/Comments