रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन करने की तैयारी में है। प्रदेश कांग्रेस की तरफ से लेटर जारी कर बताया कि पार्टी प्रदेश के सभी जिलों में 24 अगस्त को सड़क पर उतरने वाली है। इससे पहले पार्टी एक 20 अगस्त को विधायक दल की बैठक भी करेगी।
बता दें कि, कल पुलिस ने बलौदा बाजार हिंसा मामले में विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें तीन दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इसी के विरोध में कांग्रेस ने आज एक प्रेस वार्ताकार बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कार्रवाई बदले की भावना से की गई है।
Post a Comment