शहादत को सलाम किया एनएसएस छात्रों ने रंगोली से बनाया शहीद स्मारक

Views


राजनांदगांव / कॉन्फ्लूएंस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज शहीद दिवस के रूप में राजनांदगांव के कोरकोट्टी,मदनवाडा में हुए नृशंस नक्सली हमले में शहीदों को स्मरण करते हुए शहीद स्मारक रंगोली से बनाकर, दीपक जलाकर देश भक्ती गीत के साथ किया श्रद्धा सुमन अर्पित l

प्रो.विजय मानिकपुरी कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस ने बताया कि राजनांदगांव जिले में 2009 में कोरकोट्टी मदनवाड़ा राजनांदगांव में नक्सलियों की सबसे बड़ी घटना हुई जिसमें एसपी रैंक के अधिकारी  तत्कालीन एसपी वीके चौबे सहित 29 जवानों ने भी शहादत प्राप्त कियाl यह कुर्बानी लोगों में नक्सलवाद और समाज विरोधी कृत्य करने वालों के लिए जवाब भी था कि देश का युवा अपने देश,अपने मातृभूमि के लिए जान लेता है और जान दे भी सकता है lआज प्रदेश के युवाओं ने नक्सली हमले में शहीद जवानों को स्मरण करते हुए उनके अमर शहादत को नमन किया और श्रद्धा सुमन अर्पित किया lछात्रों ने शहीद स्मारक के रूप में रंगोली बनाया ,दीपक जलाकर शहीदों को देशभक्ति गीत के साथ श्रद्धासुमन अर्पित किया l

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.रचना पांडे ने शहीदों को श्रद्धांजलि दिया और छात्रों से कहा कि देश के लिए कुर्बानी हमेशा समाज के लिए प्रेरणा देती है और वह लोगों को देशभक्ति,राष्ट्रभक्ति का संदेश देती हैl समाज में कितनी भी बुराई हो ऐसी देशभक्ति के आगे वह टिक नहीं सकती आज पूरे प्रदेश  में अमर शहादत को नमन किया जा रहा है ऐसे शहीदों को हमारा प्रणाम जो अपनी जान तक न्यौछावर कर देते हैं l

महाविद्यालय के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल एवं डॉ. मनीष जैन ने संयुक्त रूप से कहा कि नक्सलियों की घटना समाज विरोधी सोच को प्रदर्शित करता है l आज महाविद्यालय में एनएसएस के विद्यार्थियों ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उनको नमन किया यह युवाओं के देशभक्त होने का प्रमाण भी सिद्ध करता है l महाविद्यालय परिवार सभी शहीदों को नमन करती है और उनके परिवारों को भगवान संबल दे ऐसी प्रार्थना करती है l श्रद्धांजलि आयोजन में महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रीति इंदौरकर,राधे देवांगन,धनंजय साहू, आभा प्रजापति,मयंक देवांगन,सुमन साहू,देविका देवांगन सहित बीएड एवम् एनएसएस विद्यार्थी उपस्थित रहे l


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1