Daily Horoscope: समय रहते ही पूरा कर लें अपना काम, वरना हो सकता है नुकसान, जानिए 3 जून को क्या कह रहे हैं आपके सितारे?

Views

 


Daily Horoscope: आज 3 जून दिन सोमवार को आपके लिए ग्रहों और नक्षत्रों की चाल शुभ रहेगी या अशुभ यह आपका राशिफल बता सकता है. जब भी ग्रहों और नक्षत्रों की चाल शुभ रहती है तो व्यक्ति का दिन शानदार रहता है. वहीं, ग्रहों और नक्षत्रों की चाल अगर अशुभ फल देती है तो यहीं समय आपके लिए खराब हो जाता है. राशिफल के माध्यम से आप भविष्य में घटित होने वाली घटनाओं का एक अनुमान लगा सकते हैं.

आज के दिन की बात करें तो मंगल ग्रह मेष राशि में हैं. वृषभ राशि में कई राजयोगों का निर्माण हो रहा है, क्योंकि यहां सूर्य, बुध, शुक्र और गुरु अपना डेरा जमाए हुए हैं. शनि अभी कुंभ राशि में है तो केतु कन्या राशि में बैठे हैं. इसी प्रकार उनके साथी राहु अपना डेरा मीन राशि में जमाकर बैठे हुए हैं. चंद्रमा आज मेष में उपस्थित रहेंगे. सितारों की इस चाल के माध्यम से आइए जानते हैं कि आपके लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है.

मेष राशि

व्यवसाय में नए अनुबंध लाभदायक रहेंगे. संतान की चिंता रहेगी. नई योजना बन सकती है, प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. धन प्राप्ति के सुगम योग बन रहे हैं. विवाद से बचें. वाहन सुख मिलेगा.

वृषभ राशि

समय रहते ही अपने आवश्यक कार्यों को आप पूरा कर लें. धार्मिक यात्रा के योग बन रहे हैं. राजकीय बाधा दूर हो सकती है. भागदौड़ अधिक रहने वाली है. निवेश मन के अनुकुल रहेगा. कुछ भी बोलने से पहले सोच समझ लें.

मिथुन राशि

हर किसी पर जल्दी विश्वास न करें. अपने मन की बात दूसरों को न बताएं. अन्यथा आप मुसीबत में फंस सकते हैं. कोई पुराना रोग उभर सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें. चोट-चोरी आदि से हानि संभव है, जोखिम न उठाएं.

कर्क राशि 

लंबे समय से चली आ रही, परिवार की समस्या दूर होगी. गृहस्थ सुख मिलेगा, बाहरी सहयोग से कार्यसिद्धि होगी. अज्ञात भय से चिंता रहेगी. व्यवसाय मनोनुकूल रहेगा.

सिंह राशि

मन के अनुकूल काम न होने से परेशानी बढ़ सकती है, तनाव तथा चिंता वृद्धि होगी. संपत्ति के कार्य से लाभ होगा. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. भवन बदलने के योग बन रहे हैं.

कन्या राशि 

जो लोग आपके कार्य में अवरोध पैदा कर रहे थे, वे अब खुद आपके कार्य की प्रशंसा करेंगे. स्वादिष्ट भोजन का आनं‍द मिलेगा. बौद्धिक कार्य सफल होंगे. निवेश व यात्रा मनोनुकूल लाभ देंगे.

तुला राशि

अपने विवेक से रुके काम पूरे करेंगे. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. शारीरिक पीड़ा संभव है. चिंता, तनाव व भय का वातावरण बनेगा. दुखद समाचार मिल सकता है.

वृश्चिक राशि

प्रतियोगी परीक्षा में किए गए प्रयास सफल होंगे. घर और बाहर दोनों तरफ पूछ-परख रहेगी. आपका निवेश शुभ रहेगा. धन प्राप्ति सुगमता से होगी. इस कारण आपको जोखिम नहीं लेना है. विवाह में आ रही परेशानी दूर करने के लिए यह सबसे अच्छा समय रहने वाला है. 

धनु राशि

समय से अपने काम को करना सीखें. जीवनसाथी की चिंता आपको रह सकती है. इसके साथ ही इस सप्ताह आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है. धनलाभ हो सकता है. निवेश शुभ रहेगा, जोखिम न लें.

मकर राशि

व्यवसाय में उन्नति के अवसर आएंगे. अचानक लाभ के अवसर हाथ आ सकते हैं. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी, विरोधी सक्रिय रहेंगे. चिंता रहेगी, न्यायपक्ष मजबूत होगा.

कुंभ राशि

आपका मन भी नहीं होगा फिर भी आपको दूसरों का काम करना पड़ सकता है. किसी भी प्रकार के विवाद के चलते आपके सम्मान को ठेस पहुंच सकती है. फालतू खर्च बढ़ सकते हैं. तनाव व चिंता का माहौल रहेगा.

मीन राशि

आप जो सोचते हैं, वो करते नहीं हैं. इसके साथ ही आप दूसरे लोगों की बातों पर जल्द विश्वास करते हैं. अपने विवेक से सोचें. इससे बकाया वसूली होगी. तनाव तथा अशांति हो सकती है. प्रयास अधिक करने पड़ेंगे.

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads