Aaj Ka Panchang: आज 6 जून को ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि है. यह शाम 06:07 मिनट तक रहने वाली है. इसके बाद ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत हो जाएगी. आप किस समय पर पर किसी कार्य को आरंभ करें. इसका पता आप शुभ काल से लगा सकते हैं.
ज्योतिष के अनुसार, शुभ काल में किया गया कार्य सफलता के आपको करीब ले जाता है.वहीं, अशुभ काल में किए गए कार्य के सफल होने की संभावना काफी कम होती है. आइए पंचांग के माध्यम से जानते हैं आज के दिन का शुभ काल का समय क्या है.
दिनांक - 6 जून 2024
दिन = गुरुवार
संवत् = 2081
मास = ज्येष्ठ मास
पक्ष = कृष्ण पक्ष
तिथि = अमावस्या तिथि
नक्षत्र = रोहिणी नक्षत्र
योग = धृति योग
दिशाशूल - दक्षिण दिशा
राहुकाल - मध्याह्न 1:30 बजे से 3 बजे तक
विशेष दिन - स्नान दान वट सावित्री व्रत (बरगदाई)
आज का शुभ मुहूर्त ( Aaj ka Shubh Muhurat)
अभिजित मुहूर्त- दोपहर 11:52 से दोपहर 12:48 तक
ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 04:02 से सुबह 04:42 तक
गोधूलि मुहूर्त- शाम 07:16 से शाम 07:36 तक
विजय मुहूर्त- दोपहर 02:39 से दोपहर 03:35 तक
निशिता मुहूर्त- दोपहर 12:00 से सुबह 12:40 जून 7 तक
अमृत काल- शाम 05:12 से शाम 06:44 तक
Post a Comment