छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का चुनावी प्रवास चिरमिरी मैं ---आम सभा को करेंगे संबोधित

Views



 साथ में प्रदेश के नेताओ का होगा आगमन


नरेंद्र अरोड़ा एमसीबी।भारतीय जनता पार्टी  एमसीबी जिला के खड़गनवा मे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  विश्नुदेव साय का आगमन कल दिंनाक 4 अप्रेल को  हेलीकाफ्टर द्वारा  आगमन होना है तथा कार्यक्रम पश्चात राजधानी के लिए रवाना होंगे वंही  प्रदेश के दिग्गज नेताओं सहित छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री  लखन लाल देवांगन,स्वास्थ्य मंत्री  श्याम बिहारी जयावल , महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े पूर्व विधान सभा अध्यक्ष माननीय धर्मलाल कौशिक, लोक सभा कलस्टर प्रभारी अमर अग्रवाल, बैकुंठपुर के विधायक भैया लाल रजवाड़े, पूर्व केंद्रीय मंत्री लक्ष्मी रेणुका सिंग, एमसीबी संगठन प्रभारी व विधायक श्रीमती उधेश्वरी पैकरा,  मरवाही के विधायक प्रणव मोरपच्ची कोरबा , एमसीबी , बैकुंठपुर,गौरेला के जिलाध्यक्ष सहित हजारों पार्टी के कार्यकर्तागण उपस्थित होंगे उक्ताशय की जानकारी भाजपा मीडिया प्रभारी संजय गुप्ता ने दी।


0/Post a Comment/Comments