कबीर पंथ के प्रमुख संत देवकर साहेब बीजेपी में हुए शामिल, सीएम साय ने दिलाई सदस्यता

Views

 


महासमुंद। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा का कुनबा लगातार बढ़ रहा है। कांग्रेस नेता अपनी पार्टी छोड़ बीजेपी में तो आ ही रहे हैं। साथ ही साथ प्रदेश के प्रतिष्ठित लोग भी भाजपा का दामन थाम रहे हैं। इसी बीच अब छत्तीसगढ़ में कबीर पंथ के प्रमुख संत देवकर साहेब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। उनके साथ उनके सैकड़ों शिष्यों ने भी भाजपा का दामन थामा।

बुधवार को महासमुंद में आयोजित भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी के नामांकन रैली में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी को सदस्यता दिलाई। छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान होगा जिसमें पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा, 26 अप्रैल को दूसरे और सात मई को तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ में मतदान होगा और चार जून को नतीजे आएंगे।

0/Post a Comment/Comments