कोसाबाडी मंडल भाजपा के द्वारा सुभाष चौक पर चरण दास महंत के पुतले पर जूते एवं चप्पलों की माला पहनाकर विरोध प्रदर्शन

Views

 




छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के द्वारा देश के प्रधानमंत्री के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए डंडे से सर फोड़ने की बात करने व जनता को उकसाने के विरोध में कोसाबाडी मंडल भाजपा के द्वारा सुभाष चौक पर चरण दास महंत के पुतले पर जूते एवं चप्पलों की माला पहनाकर विरोध प्रदर्शन किया गया 


इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विश्वकर्मा के साथ जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ,राकेश पांडे ,गोपाल मोदी,मंजू सिंह ,ज्योति वर्मा, वैशाली रत्न पारखी, सुमन सोनी ,राम मिरी, चंदन सिंह, राजेश सोनी पंकज देवांगन धर्मपाल सोलंकी ,चंदन मजूमदार, सहरता राम डडसेना, संजय सिंह ,भजन सिंह कंवर, मैनेजर दास, ललेश दुबे, संजीव शर्मा गिरधारी रजक बिहारी लाल रजक, गणेश भवसागर, राकेश मिश्रा, विनोद तिवारी, नारायण Salt राजेश राठौर , किशन बघेल, श्याम साहू, आजम अली ,अप्पू सिंह ठाकुर ,बद्री अग्रवाल एन डी साहू, तृप्ति सरकार, स्वाति कश्यप, पुष्पकला साहू, रीना बरेठ के साथ बड़ी संख्या मे भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे


0/Post a Comment/Comments