भीषण गर्मी के बीच भारी बारिश के आसार, जानें कहां हो सकती है बारिश

Views

 


अप्रैल की शुरूआत से ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया। कई राज्यों में तापमान लगातार बढ़ रहा है। सुबह से अब धूप चुभने लगी है। लोग घरों से बाहर निकलने से पहले गर्मी से बचने के तमाम उपाय कर रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है और कहा है कि आने वाले कुछ दिनों में पूर्वी और मध्‍य के साथ ही प्रायद्वीपीय भारत में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।

मौसम विभाग की मानें तो पूर्वोत्‍तर भारत में अगले 7 दिनों तक मौसम में बदलाव संभव है। इस दौरान सामान्‍य से तेज हवाएं चलने की संभावना है साथ ही बारिश और ओलावृष्टि होने की भी आशंका है। इस तरह का मौसम अगले सात दिनों तक बना रहेगा। उधर छत्‍तीसगढ़ में 7-8 अप्रैल को अलग-अलग स्‍थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है। जबकि ओडिशा में 7 अप्रैल को कुछ स्‍थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है। वहीं विदर्भ में भी मौसम का मिजाज बदल सकता है और यहां 7-9 अप्रैल के बीच अलग-अलग स्‍थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है।

कई राज्यों में तो तापमान सामान्य से ऊपर चला गया है और इन राज्यों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में पारा सामान्य से ऊपर बना हुआ है। यही नहीं मौसम विभाग ने भी गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि जरूरत न होने पर दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक घर से बाहर न निकलें। दिन में चलने वाली गर्म हवाओं से लोगों को खासी परेशानी हो रही है।

0/Post a Comment/Comments