राष्ट्रीय सेवा योजना ,विकसित भारत अभियान एवं स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत "मेरा पहला वोट, देश के लिए" अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों को मतदाताओं के अधिकार व कर्तव्यों के प्रति अवगत कराया गयाl

Views


रैली और रंगोली रहा मुख्य जागरुकता अभियान की गतिविधि 

राजनांदगांव /कॉन्फ्लुएंस कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ,विकसित भारत अभियान ,स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत ,शास.प्राथ. एवं माध्यमिक शाला पार्रीकला के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गयाl

 स्वीप नोडल अधिकारी एवं विकसित भारत अभियान के प्रो. विजय मानिकपुरी ने बताया कि मेरा पहला और देश के लिए अभियान का उद्देश्य युवा मतदाताओं को वोट देने के अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना है, नए मतदाताओं को रैली के माध्यम से चुनाव में शत प्रतिशत भागीदारी के लिए गगनचुंबी नारो के साथ छोड़ो अपने सारे काम ,सबसे पहले करो मतदान जैसे नारे लगाते हुए  गोद ग्राम पार्रीकला के गलियों में रैली की गई lविद्यार्थियों ने पोस्टर,पेपर एवं स्लोगन लेकर सबको अपील कियाl महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन,भाषण,कविता पाठ निबंध,लेखन, मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,रंगोली में सर्वश्रेष्ठ रंगोली के लिए पुरस्कार दी जायेगीl उसी तरह पोस्टर प्रतियोगिता में डाकेश्वरी वर्मा प्रथम, गामिनी देवांगन द्वितीय,प्रीति सिन्हा द्वितीय, शिवानी शुक्ला, प्रीति सिन्हा,रूपेश कुमार, कृष्ण कुमार को तृतीय स्थान मिलेl स्लोगन में प्रथम दिनेश अमले ,द्वितीय जाति पर कम एवं तृतीय चेतन कुमार, डिंपल कोमरे को प्राप्त हुआ l मेहंदी प्रतियोगिता के भी परिणाम घोषित किए गए l 

प्राचार्य डॉ. रचना पांडे ने कहा कि कालेज परिसर में व्यापक मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने से युवा शक्ति को प्रेरित करेंगे उन्हें मतदान के मूल्य पर जोर देने चुनावी प्रक्रियाओं में शत प्रतिशत भाग लेने के साथ-साथ मतदान के गौरव के साथ एनएसएस और उसके स्वयंसेवकों द्वारा यह कार्यक्रम का आयोजन व्यापक प्रचार प्रसार के लिए गतिविधियां अभियान के रूप में चलाई जा रही है ,अभियान का मकसद भारत के पहली बार मतदाताओं को बड़ी संख्या में बाहर आने और देश के विकास के लिए वोट के माध्यम से विकल्प चुनने के लिए प्रोत्साहित करना है lयुवा जब मतदान करता है तो लोकतंत्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है,l इसलिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैl प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. त्रिलोक देव एवं डॉ. सोनम मिश्रा शास. दिग्विजय महाविद्यालय ने निर्णय के साथ-साथ कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए फर्स्ट टाइम वोटरों को प्रोत्साहित करने के लिए यह अभियान कॉन्फ्लुएंस कॉलेज द्वारा एन एस एस विद्यार्थियों ने किया हैl महाविद्यालय के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल ,संजय अग्रवाल एवं डॉ. मनीष जैन ने कहा कि यह प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्र अपने मतदान के अधिकार और कर्तव्य समझेंगे देश की विकास हेतु युवाओं की भागीदारी आवश्यक होती है lइस प्रकार के आयोजन से उन्हें जागरुक किया जा सकता हैl आयोजन में सभी विधाओं को मिलाकर नब्बे विद्यार्थियों ने सहभागिता निभाईl आयोजन का संचालन प्रतियोगिता प्रभारीयो की टीम द्वारा की गईl प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में बी.एड. द्वितीय सेमेस्टर एवं चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी की उपस्थिति सैकड़ो की संख्या में रही l


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1