CGPSC ने जारी किया प्यून भर्ती रिजल्‍ट : दो चरणों में आयोजित हुई थी परीक्षा, 91 पदों पर निकली थी भर्ती, देखें चयन सूची

Views




 रायपुर। CGPSC यानी छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 91 पदों पर निकली प्यून भर्ती परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए है। बता दें कि, सामान्य प्रशासन विभाग एवं छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अंतर्गत भृत्य के क्रमशः 80 एवं 11 कुल- 91 पदों के लिए विज्ञापन निकाले गए थे।

दो चरणों में आयोजित हुई थी परीक्षा

भृत्य (सामान्य प्रशासन विभाग एवं छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग) के लिखित परीक्षा (प्रथम चरण भाग-1) तथा शुद्ध लेखन (इमला) (द्वितीय चरण भाग-2) में प्राप्त अंकों के कुल योग के मेरिट क्रम के आधार पर एवं आवेदकों द्वारा भरे गए पद अग्रमान्यता के अनुसार पदवार, वर्गवार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा भृत्य सामान्य प्रशासन विभाग एवं छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग) के कुल-91 पदों के विरूद्ध 91 पदों पर चयन सूची/अनुपूरक सूची जारी की जा रही है।

देखें पूरी लिस्ट -

0/Post a Comment/Comments