युवा तरुण ने पावर लिफ्टिंग में जीता गोल्ड, बढ़ाया जिले का गौरव

Views

 



नरेंद्र अरोड़ा एमसीबि/ मनेन्द्रगढ़. दुर्ग में राज्य स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग फेडरेशन के तत्वाधान में राज्य स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024  में छत्तीसगढ़ के सैकड़ों शरीर साधकों ने अपना दम दिखाया। इस प्रतियोगिता में मनेन्द्रगढ़ निवासी 17वर्षीय तरुण सोनी आ. संतोष सोनी ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल कर जिले का गौरव बढ़ाया है. उल्लेखनीय है कि दुर्गा पीटीआई कॉलेज में राज स्त्री पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया गया था इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश के सभी जिलों से काफी संख्या में युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया था. सब जूनियर वर्ग वेट केटेगरी 74 किलोग्राम में तरुण सोनी ने बेंच प्रेस में 100 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल हासिल किया. वहीं डेड लिफ्ट प्रतियोगिता में 190 किलोग्राम उठाकर तरुण ने दूसरा स्थान बनाया है.बेंच प्रेस में उल्लेखनीय प्रदर्शन पर तरुण को आयोजन समिति  द्वारा गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया. 17वर्षीय तरुण बिजुरी में कक्षा 11वीं के छात्र हैं तरुण बीते लगभग 2वर्ष से बाड़ी बिल्डिंग से जुड़े हुये हैं. उनका मानना है हमारी जिंदगी में भी कई बार हमारे साथ ऐसा होता है, जब हम खुद की महत्वपूर्णता को नकारते हैं और अपने आप को कम मानते हैं। हमारी क्षमताओं, योग्यताओं और प्रतिबद्धता को हम बार-बार नकारते रहते हैं।युवाओं के लिए प्रेरणादायक बने तरुण का मानना है कि हमें खुद की कीमत को कम नहीं समझना चाहिए, बल्कि हमें अपने योग्यताओं पर विश्वास रखना चाहिए और समय-समय पर खुद को मोटीवेट करना चाहिए। हमारी मानसिकता और सोच हमारे सफलता की कुंजी होती है। फिलहाल तरुण अब राज स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने की तैयारी में जुटे हुए हैं.


0/Post a Comment/Comments