गौरेला पेंड्रा मरवाही / दरअसल पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म क्रमांक 03 में बिलासपुर रीवा ट्रेन से टकराकर अज्ञात बुजुर्ग जिसको सिर चेहरे सहित अन्य जगह चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई , फिलहाल grp पेंड्रारोड के द्वारा शव को दफना कर आगे की कार्यवाही में जुटी , अज्ञात बुजुर्ग का नाम पता जिनको जानकारी हो वो grp पेंड्रारोड में आ कर मृतक की सूचना भी दे सकते है , जिससे मृतक की पहचान हो सके ।
चलती ट्रेन से टकराया अज्ञात बुजुर्ग हुई मौत
Views
Post a Comment