"सुरजा खांडे 'तनया' को कलमकार साहित्य अस्मिता अलंकरण- 2024" से विभूषित किया गया"

Views




रायपुर- राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान प्राप्त समिति छत्तीसगढ़ कलमकार मंच बिलासपुर छत्तीसगढ़ द्वारा 29 मार्च को एमरोल्ड होटल बिलासपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ कलमकार मंच का वार्षिक अधिवेशन सम्मान समारोह वर्ष 2024 के अवसर पर रायपुर की नवोदित साहित्यकार कवियत्री सूरजा खांडे 'तनया' को छत्तीसगढ़  कलमकार मंच द्वारा "कलमकार साहित्य अस्मिता अलंकार - 2024" से विभूषित किया गया। उल्लेखनीय है कि आपको छत्तीसगढ़ कलमकार मंच सहित अन्य विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय साहित्यिक मंच से अनेकों पुरस्कारों तथा सम्मानों से  नवाजे जा चुके हैं।आपको यह सम्मान "कलम के कारनामे" साझा  काव्य संग्रह में एक लेखक के रूप में शामिल होने पर प्रदान किया गया है। आपके साहित्यिक सेवा से समाज को दिशा मिल रही है। आप महिला सशक्तिकरण, बाल शिक्षा,नारी सम्मान एवं अस्मिता के प्रति अभिरुचि रखती हैं। आप महिला सशक्तिकरण हेतु  कढ़ाई,बुनाई,सिलाई एवं पेंटिंग के कार्यों में विशेष रूचि लेते हुए प्रशिक्षण देने का कार्य करती हैं। यह सम्मान समारोह प्रमुख अतिथि प्रोफ़ेसर आर.पी.टंडन प्राध्यापक हिंदी,साहित्यकार डॉ. पी.सी.लाल यादव की अध्यक्षता एवं डा.गोवर्धन मार्शल,एस. सी.निगम,एच.आर.खांडे, श्यामा कुर्रे,प्रोफ़ेसर इंद्रभानु सिंह कंवर,सी. एस.मात्रे,प्रोफेसर (डॉ.)प्यारेलाल आदिले के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। छत्तीसगढ़ कलमकार मंच के संस्थापक अध्यक्ष डा.किशन टंडन क्रान्ति के संरक्षण और मार्गदर्शन में आयोजित यह समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में कविसम्मेलन भी हुआ।


0/Post a Comment/Comments