दिनांक20 फरवरी को सुबह 11 बजे राठौर समाज संगठन संकल्प यात्रा वीर दुर्गादास राठौर प्रतिमा स्थल वीरला नगर ग्वालियर से शुरु होकर,मालनपुर,गौहद,मौ,लहार,भिंड,होते हुए मेंहगाँव पहुँची,मेंहगाँव से गोरमी,पोरसा,अंबाह,होते हुए यात्रा मुरैना पहुँची,मुरैना से जौरा,कैलारस होते हुए यात्रा वीरपुर पहुँची,वीरपुर से यात्रा श्यामपुर,रघुनाथपुर,ओछापुरॎ,ड़ोढ़र,होते हुए श्योपुर पहुँची,श्योपुर से कराहल,पोहरी,बैराड़,धोवीनी,गसमानी,कन्हार,पहाड़गड होते हुए यात्रा 24 फरवरी को लगभग700 किलोमीटर का सफर पुर्ण कर पाँचवें दिन ग्वालियर में समापन हुआ|
राठौर समाज की राजनैतिक भागीदारी,राठौर समाज के साथ हो रहे शौषण व अन्याय अत्याचार को देखते हुए, राठौर समाज को मान सम्मान,हक अधिकार के साथ साथ मान सम्मान एवं सामाजिक उत्थान के लिऐ संगठन संकल्प के साथ दिनांक17 मार्च 2024 को फूलबाग मैदान ग्वालियर पर राठौर महाकुंभ के आयोजन को लेकर राठौर युवा संघर्ष मंच भारत की टीम दस्तक हर घर तक के माध्यम से सामाजिक समन्वय स्थापित करते मजबूत व संगठन शक्ति के माध्यम से राठौर समाज की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान स्थापित करने के संकल्प के साथ पाँच दिवसीय समाज संगठन संकल्प यात्रा के माध्यम से चंबल संभाग के सभी नगरों में पहुँची राठौर समाज में 17 मार्च को फूलबाग मैदान पर हो रहे राठौर महाकुंभ को लेकर राठौर समाज मे जबरजस्त उत्साह देखने को मिला राठौर युवा संघर्ष मंच भारत की पुरी की ओर से राठौर समाज के उत्साह को नमन् प्रणाम|
राठौर युवा संघर्ष मंच भारत की टीम के उत्साह वर्धन एवं सामाजिक संगठन के लिए आप सभी के अतुलनीय योगदान व सहयोग के लिए चंबल संभाग के सभी राठौर समाज बंधुओं का आभार धन्यवाद,आप सभी राठौर समाज बंधुओं की,सामाजिक उत्थान की सोच को साधूवाद|
चंबल संभाग में राठौर समाज संगठन संकल्प यात्रा के दौरान आप को किसी भी प्रकार की परेशानी हुई हो या राठौर युवा संघर्ष मंच भारत की टीम से कोई भूल चूक हुई हो आप सभी राठौर समाज बंधुओं से विनम्र अनुरोध है की हमारे सभी साथियों को क्षमा करते हुए राठौर समाज के संगठन को मजबूत करें एवं 17 मार्च को फूलबाग मैदान ग्वालियर में चंबल संभाग के राठौर समाज की संगठन शक्ति का परिचय प्रदान करते हुए राठौर समाज के संगठन का देश भर में उदाहरण प्रस्तुत कर आने बाली पीढीयों के लिये उदाहरण प्रस्तुत करें|
जय राठौर विजय राठौर
राठौर एकता जिंदाबाद
संगठन ही संकल्प है,संघर्ष ही विकल्प है|
डाँ जय सिंह राठौर
प्रदेशाध्यक्ष
राठौर युवा संघर्ष मंच भारत मध्यप्रदेश. एवं समस्त सहयोगी साथी|
17 मार्च को फूलबाग मैदान ग्वालियर में राठौर महाकुंभ के आयोजन के आप भी आयोजक है 17 मार्च को फूलबाग मैदान ग्वालियर पर राठौर एकता की झलक दिखनी चाहिए आप सभी राठौर समाज बंधुओं के सहयोग के बिना राठौर समाज की राष्ट्रीय पहचान स्थापित करना संभव नहीं है,आइये 17 मार्च को एक संगठित एवं अनुशासित राठौर समाज का परिचय प्रदान करें|
आप भी 17 मार्च के लिए संघर्ष करें|
धन्यवाद
Post a Comment