बालको-संकुल केंद्र - बालको क्रमांक -01अंतर्गत समस्त शालाओं में 10 फरवरी 2024 को उपस्थित 1 से 19 साल के 1112 छात्र-छात्राओं को कृमि नियंत्रण हेतु एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाई गई। छूटे हुए बच्चों को 15 फरवरी 2024 को माप अप दिवस पर खिलाया जाएगा। संकुल प्राचार्य श्रीमती मनोकान्ता पॉल एवं समन्वयक सत्यनारायण मनहर ने बताया कि बच्चों में खून की कमी एनीमिया होने पर कुपोषण,भूख न लगना बेचैनी, पेट में दर्द उल्टी और दस्त, वजन में कमी आना व खून की कमी में बेहतर पोषण के साथ ही सीखने की क्षमता में सुधार लाने में मदद करता है,भविष्य में कार्य क्षमता में बढ़ोतरी, वातावरण में कृमि की संख्या कम होने पर समुदाय को लाभ मिलता है। संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी बच्चे नाखून साफ और छोटे रखें ।आसपास सफाई रखें, हमेशा साफ पानी पिए, खाने को ढक कर रखें। जूते - चप्पल पहने, साफ पानी से फल व सब्जियां धोए, अपने हाथ साबुन से धोएं, विशेष कर खाने से पहले और शौच जाने के बाद, खुले में शौच न करें हमेशा शौचालय का इस्तेमाल करें। अपने बच्चों को नजदीकी आंगनबाड़ी और स्कूल पर अवश्य लाएं और कृमि नियंत्रण की दवाई निशुल्क खिलाएं। उक्त अवसर पर समस्त प्रधान पाठकों एवं शिक्षकों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।
संकुल अंतर्गत समस्त स्कूलों में खिलाया गया एल्बेंडाजोल की टेबलेट
Views
Post a Comment