छत्तीसगढ़ में पुलिस ने पकड़ा 3 करोड़ 80 लाख का नकली नोट...साड़ियों के बीच छिपाकर ले जा रहा था आरोपी

Views

 




महासमुंद। पुलिस ने एक पिकअप में साड़ियों के अंदर छिपाकर रखे 3.80 करोड़ रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं। पुलिस इसे इंटरनेशनल नेटवर्क से जोड़कर देख रही है। मामला सरायपाली थाना क्षेत्र का है।

पुलिस को बुधवार को सूचना नकली नोटों को ले जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद नाकाबंदी की गई। सरायपाली के अग्रसेन चौक के पास गुरुवार सुबह एक पिकअप आती दिखाई दी। पुलिस ने उसे रोका और तलाशी ली तो अंदर साड़ियों के बीच छिपाए गए नकली नोट बरामद हुए। पुलिस को 760 पैकेट से 76 हजार 500-500 के नकली नोट मिले हैं। इन्हें 4 बोरियों में भरकर सारंगढ़ से रायपुर ले जाया जा रहा था। पिकअप चालक सरायपाली निवासी अरुण सिदार (18) को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी अरुण सिदार ने बताया कि, वह साड़ियों की डिलीवरी देने रायपुर जा रहा था। रास्ते में अमेठी गांव के पास एक व्यक्ति ने उसे रोका और 4 बोरियां रायपुर छोड़ने की बात कही। इसके बाद उसने बोरियों को लोड पिकअप में लोड कर लिया। पुलिस ने नकली नोट, पिकअप और आरोपी के मोबाइल को जब्त किया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads