CRPF जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या..मानसिक रूप से था परेशान..

Views


 सुकमा। जिले में मंगलवार को CRPF के जवान ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने अपने साथी जवान के सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी है। जवान का नाम रोशन सिंह बताया जा रहा है, जो सीआरपीएफ 150 बटालियन में पदस्थ था। हालांकि सुसाइड करने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।

जानकारी के अनुसार, जवान रोशन सिंह बिहार के रोहतक जिले का रहने वाला है, जो दोरनापाल स्थित सीआरपीएफ 150 बटालियन में पदस्थ था। मंगलवार को उन्होंने खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर कैंप के साथी जवान भी मौके पर पहुंचे, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि जवान रोशन सिंह मानसिक रूप से परेशान रहता था और वह सिर्फ कैंप में ही ड्यूटी कर रहा था। फिलहाल जवान के शव को जिला अस्पताल में रखा गया है। वहीं स्वजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।

0/Post a Comment/Comments