महतारी वंदन लागू नहीं, फिर भी भरवाए जा रहे फार्म, विभाग ने जारी किया अलर्ट

Views

 


रायपुर। छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना लागू नहीं हुई है, लेकिन इससे पहले ही पैसे लेकर महिलाओं से फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। महिलाओं की निजी जानकारी ली जा रही है, जिसके गलत इस्तेमाल होने का खतरा बना हुआ है। इस तरह के मामले बढ़ने की वजह से विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। सभी जिलों के कलेक्टरों को कार्रवाई करने कहा गया है।

महिला एवं बाल विकास संचालनालय को पता चला कि अनाधिकृत तरीके से फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। जिसके बाद विभाग हरकत में आया। विभाग की ओर से जारी निर्देश में साफ कहा गया है कि महतारी वंदन योजना शुरू नहीं हुई है। महिला एवं बाल विकास विभाग की संचालक तूलिका प्रजापति के आदेश से यह निर्देश सभी कलेक्टर को भेजे गए हैं। महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1