राम जन्मभूमि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु रामचंद्र जी के मंदिर निर्माण के पश्चात प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर कोरबा में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ शासन में कैबिनेट मंत्री लखन देवांगन के सुपुत्र रजनीश देवांगन की गरिमामय उपस्थिति में यह यात्रा गायत्री मंदिर से सीएसईबी से होते हुए कोसा बाड़ी निहारिका रोड के पश्चात घंटा घर तुलसी कलेक्शन पहुंची। शोभा यात्रा में प्रभु रामचंद्र जी की झांकी करमा नृत्य डीजे की धूम आकर्षण का केंद्र रहा। भाजपा नेता रजनीश देवांगन ने कहा कि निश्चित तौर पर आज कोरबा शहर भगवा ध्वज के साथ प्रभु रामचंद्र जी की जयकारा की गुंज उठ रही है। देश की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में लंबे समय से करोड़ों राम भक्त और हमारी सनातन संस्कृति की आस्था का केंद्र भव्य मंदिर निर्माण कि सपना साकार हुआ। कार्यक्रम सैकड़ों कार्यकर्ता और राम भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। तुलसी कलेक्शन के समीप भोग भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया जिसमें से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भाजपा नेता रजनीश देवांगन के नेतृत्व में कोरबा में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा
Views
Post a Comment