Rashifal: इन जातकों को मिल सकती है नई नौकरी...आएंगी कई चुनौतियां, जानें 8 नवंबर का राशिफल

Views


 नई दिल्ली: मिथुन राशि का अकारण ही किसी से विवाद हो सकता है. मानसिक और शारिरिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. कन्या राशि के जातकों में नए कार्यों को लेकर भरपूर आत्मविश्वास होगा, उच्च अधिकारियों से पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा. जानें सभी 12 राशियों का हाल.

मेष राशि 
जरूरत से ज्यादा मेहनत करने पर आपका रहन-सहन अस्त-व्यस्त हो सकता है. हर बात पर गुस्सा न करें, शांत रहने की कोशिश करें. दूसरों से बात करते हुए अतिवादी न बनें, खुद को निष्पक्ष दिखाएं. आपकी आय में वृद्धि होगी. 

वृषभ राशि 
आज आप चिंतित रह सकते हैं, लेकिन चिंता को खुद पर हावी न होने दें. सार्वजनिक स्थानों पर जरूत से ज्यादा पैसा खर्च होगा. नकारात्मक विचार आपको उदास करेंगे. जो नौकरी के लिए इंटरव्यू देना चाह रहे हैं, वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

मिथुन राशि 
बिना किसी कारण के ही किसी से विवाद हो सकता है. मानसिक और शारिरिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. लेकिन स्वाभव में चिड़चिड़ापन आ सकता है.शिक्षा से जुड़े कार्यों में रुकावट पैदा हो सकती है. मन प्रसन्न रहेगा. 

कर्क राशि 
संयम से काम लें. आपकी नौकरी बदलने की प्रबल संभावना है. नई नौकरी में अधिक मेहनत करनी होगी. कई चुनौतियों को झेलना होगा. आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

सिंह राशि 
मन प्रसन्न रहेगा, प्रगति करेंगे. विकट परिस्थितियों में भी परिवार आपके साथ खड़ा रहेगा. धर्म से जुड़े कार्यों में मन लग सकता है. लाइफ पार्टनर की सेहत बिगड़ सकती है. मित्रों का सहयोग रहेगा.

कन्या राशि  
नए कार्यों को लेकर भरपूर आत्मविश्वास होगा, उच्च अधिकारियों से पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा. आय में वृद्धि होगी. अति उत्साही होने से बचें. अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. भाईयों के बीच मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

तुला राशि
अपने पिता की सेहत पर ध्यान दें. किसी खास मित्र की मदद से बिजनेस में पॉजिटिव बदलाव आ सकता है. अधिक मेहनत करने से पैसा भी अधिक आएगा. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. आपके अधिकारियों का मत आपसे भिन्न हो सकता है. 

वृश्चिक राशि 
मन में आशा और निराशा, दोनों हो सकती हैं. मीठी वाणी बोलिए, ताकि सबको अच्छा लगे. आय में वृद्धि होगी. स्वंय के स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें. बिजेनस में मुश्किल पड़ाव भी आ सकता है. लाभ के अवसर बढ़ेंगे. घर मे सुख-समृद्धि बनी रहेगी.

धनु राशि 
आज आपका मन शांत और संतुष्ट रहेगा. परिवार में सामंजस्य बना रहेगा. मित्रों का बहु सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी से किसी छोटी बात पर अनबन हो सकती है. खान-पान में सावधानी बरतें, पेट संबंधी बीमारी हो सकती है. 

मकर राशि 
संगीत या कला के प्रति रुझान बढ़ेगा. धार्मिक क्षेत्र के कार्य में व्यस्त रहेंगे. भाइयों से वैचारिक मतभेद हो सकता है. मानसिक शांति रहेगी. आत्मविश्वास में थोड़ी कमी आ सकती है. मित्रों से अपेक्षित सहयोग मिलेगा, धन प्राप्ति भी होगी.

कुम्भ राशि 
बिजनेस के क्षेत्र से जुड़े लोग परेशानी झेल सकते हैं. परिवार का सहयोग मिलेगा. शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे. वर्कप्लेस पर आपके खिलाफ कदम उठाए जा सकते हैं. अथक प्रयास के बाद भी असफलता हाथ लग सकती है, लेकिन धैर्य बनाएं रखें. दूर की यात्रा करने के योग बन रहे हैं.

मीन राशि
पढ़ने में रुचि बढ़ेगी. वैवाहिक सुख में वृद्धि होगी. संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. आज किसी पुराने मित्र से भेंट हो सकती है. अपनी सेहत का ख्याल रखें. मन में शांति और प्रसन्नता की अनुभूति होगी. मां से सहयोग मिल सकता है. आपकी भौतिक सुविधाएं बढ़ेंगी.

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads