रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित रावतपुरा के काली माता की मंदिर अचानक सुर्खियों में है, दरअसल यहां विराजमान माता कामाख्या की मूर्ति से अचानक खून बहने लगा वही जो मुख्य पुजारी है उनके भी शरीर से खून निकलने लगा यह पिछले दो दिन से हो रहा है वही वहां के एक पुजारी ने बताया कि यह पिछले दो दिन से हो रहा है.
माता रानी मुख्य पुजारी के सपने में आई थी और उन्होंने पुजारी को आदेश दिया कि वह उन्हें स्नान कारण और उनके वस्त्र बदले लेकिन जैसे ही माता रानी को स्नान कराया गया उनके मूर्ति से लाल रंग बहने लगा वही जब उन्हें साड़ी पहनी गई तो उन्हें पहनाई गई सफेद साड़ी पूरी तरह लाल हो गई जिसके बाद लगातार कई साड़ी बदली गई लेकिन सभी साड़ी लगातार लाल होते गई जिसके बाद वहां के मुख्य पुजारी ने बताया कि माता रानी को माहवारी आई है.
जिसके बाद से ही भक्त माता रानी की सेवा में लग गए और देखते ही देखते बात आग तरह फैल गई जिसके बाद बड़ी संख्या में भक्ति वहां पहुंचने लगे और माता रानी के दर्शन के लिए भीड़ लग गई।
Post a Comment