CRPF के जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, ड्यूटी के दौरान की फायरिंग

Views

 




जम्मू-कश्मीर। कुलगाम जिले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। जवान दक्षिण कश्मीर जिले के काजीगुंड इलाके में जवाहर सुरंग के पास ड्यूटी पर तैनात था। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया।

दरअसल, आज सुबह दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के काजीगुंड इलाके में जवाहर सुरंग के पास एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मार ली। जवान ने खुद को उस दौरान गोली मारी जब वह काजीगुंड के जवाहर सुरंग इलाके में बी-टॉप के पास ड्यूटी पर तैनात था। गोली लगने से मौक पर ही उनकी मौत हो गई। हालांकि, अभी आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads