कबीरधाम । बड़ी खबर कबीरधाम जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मजगांव रोड से आ रही है।यहां चार्जिंग केे दौरान अचानक एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में जोरदार विस्फोट हो गया।इसके बाद जिस दो मंजिला मकान में ये विस्फोट हुआ था उसमें आग लग गई।स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची फॉयर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
कैसे हुआ ये हादसा
दरअसल मजगांव रोड पर एक दो मंजिला मकान में किसी ने इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्ज में लगाई थी।अचानक उसमें एक जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई। देखते ही देखते ये आग बिल्डिंग में लग गई।इससे वहां अफरातफरी मच गई। लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर फाइटर्स की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।गनीमत यही रही कि इस हादसे में किसी के भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ।मौके पर राहत और बचाव का कार्य जारी है।
Post a Comment