कोरबा :- विधानसभा चुनाव के मतदान तारीख जैसे
जैसे करीब आ रही है वैसे वैसे प्रत्याशी और समर्थको
की दिल की धड़कन बढ़ रही है हाईप्रोफाइल सीट कोरबा
में भी इस बार भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी, समर्थकों की
दिल की धड़कन बढ़ने लगी है! कोरबा विधानसभा का यह
चौथा चुनाव है तीन बार से कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल
ने भाजपा प्रत्याशी को हराकर विजय श्री हासिल की है लेकिन
इस बार भाजपा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन के मैदान में होने
से जयसिंह अग्रवाल को चिंता सता रहा है कहीं इस बार
विधायक
का कुर्सी खिसक न जाये! राजनीतिक जानकारों की माने तो
कोरबा विधानसभा के तीनों चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह
अग्रवाल संगठन और कार्यकर्ता के साथ साथ चुनाव को
धन बल के साथ लड़ा है मतदाताओं को पैसा और समानों
का उपहार देकर चुनाव में जीत हासिल की है? और इस
बार भी धन बल से चुनाव जीतने की चाहत रखते हैं? और
वहीं भाजपा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन की बात करें तो
कोरबा विधानसभा के मतदाताओं के बीच अपने महापौर
कार्यकाल के दौरान से ही अपने कामों और मिलनसार
ब्यक्तित्व के कारण काफी लोकप्रिय हैं भाजपा संगठन
भी इस बार संगठित होकर पूरी ताकत के साथ चुनाव
जीतने के लिए लड़ रही है! मतदाता किसके साथ हैं जन बल
के साथ या धन बल के साथ यह समय के गर्त में है!
Post a Comment