शिक्षा के साथ संस्कार भी है ज़रूरी:- प्राचार्या नीरजा सिंह

Views





वंदना शिक्षा निकेतन हाई स्कूल जनकपुर में दिवाली त्यौहार के महत्व को बच्चे उत्साह से समझ पाएं, इसलिए शाला में हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन. जिसमे रंगोली प्रतियोगिता, दीप बनाना व सजाना तथा मूर्ति कला शामिल रहा. छात्रों के द्वारा अलग अलग तरीके से रंगोली बना कर विभिन्न संदेश लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की गई :-जैसे सूर्ययान, चंद्रयान, वोट, ऐसी कई आकर्षक दृश्य बच्चों ने रंगोली के द्वारा दिखाया। 
विशेष कर चुनाव को देखते हुए बच्चों ने अपनी रंगोली से मतदान करने का भी संदेश दिया.इसी के साथ फूलों की रंगोली भी बनाई गई।इस आयोजन पर विद्यालय की प्राचार्या निरजा सिंह ने कहा की रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने अपनी प्रतिभा को दर्शाया है, साथ ही उन्होंने दिवाली के महत्व के बारे में बता कर छात्रों को प्रेरित किया और स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत 100% मतदान का आग्रह किया.

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads